शिवपुरी. जिले के ग्राम खरई तेंदुआ में श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन ग्रामवासियों के सौजन्य से आयोजित किया गया जहां यह आयोजन 2 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक श्री संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज के सानिध्य में जारी है। यह यज्ञ विश्व कल्याण के हितार्थ किया जा रहा है जिसमें श्री श्री 108 नागा बाबा श्री धर्मदास जी महाराज की अध्यक्षता में समस्त धर्मप्रेमियों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है साथ ही समस्त ग्रामवासी खरई की ओर से इस महायज्ञ का संचालन किया जा रहा है।
जिले के कोलारस क्षेत्र में ग्रामवासियों के सहयोग से गत 2 दिसम्बर से आगामी 12 दिसम्बर तक श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ का आयोजन स्थानीय संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर चिलावद रोड खरई पर किया गया है। जहां आसपास के ग्रामों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमीजन आ रहे है। यह आयोजन ग्रामवासियों ने इसलिए रखा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमीजन इस यज्ञ में भाग लें और ग्रामवासियों की सुख व शांति हमेशा बनी रहे। इस प्रकार के अन्य आयोजन भी समय-समय पर ग्रामवासियों द्वारा किए जाते रहते है। कार्यक्रम में श्री विष्णु महायज्ञ का कथा वाचन आचार्य श्री जगदीश प्रसाद जी महाराज मामचौन वाले के श्रीमुख द्वारा कराया जा रहा है साथ ही यज्ञाचार्य श्री श्री 108 श्री उपेन्द्र कुमार वालौठिया श्री धाम वृन्दावन गोपालकुंज का सानिध्य भी प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में 2 दिसम्बर से श्र पंचाग पूजन, कलश यात्रा एवं श्रीमद् भागवत कथा का वाचन हो रहा है साथ ही 2 दिसम्बर को ही अग्नि स्थापन एवं हवन प्रारंभ किया गया इसके साथ आगामी 9 दिसम्बर को पूर्णाहुति के साथ हवन का समापन किया जाएगा व 10 दिसम्बर को विशाल भण्डारे के रूप में प्रसाद वितरित कार्यक्रम रखा गया है। जहां प्रात: 9बजे से कन्या भोज के साथ अन्य ग्रामीणजन व राहगीरों को श्री विष्णु महायज्ञ का प्रसाद बांटा जाएगा।
कथा व अन्य पूजन होंगे इस प्रकार
ग्राम चिलावद रोड खरई पर आयोजित श्री श्री 1008 श्री विष्णु महायज्ञ में प्रतिदिन संपन्न होने वाले कार्यक्रम इस प्रकार है जहां प्रात: 7:30 बजे से 8:30 बजे तक वेद पाठ एवं 8:30 बजे से 10:30 बजे तक पूजन किया जाएगा। प्रात: 10:30 बजे से 11:30 बजे तक हवन प्रारंभ होगा एवं 11:30 बजे से दोप.2 बजे तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा। सायं 5 बजे से 5:30 बजे तक आरती एवं भजन कीर्तन गाए जाऐंगे। इस आयोजन में हर धर्मप्रेमीजनों से सादर आग्रह है कि वह श्री विष्णु महाया में आकर न केवल धर्मलाभ अर्जित करे वरन अपने घर-परिवार व समाज में सुख और शांति लाने के लिए यज्ञ में भी भाग लें।