गोपाल पुरूस्कार योजना से पुरूस्कृत होंगे गौपालक

शिवपुरी 05 दिसंबर का. भारतीय गौवंश के पालन को बढ़ावा देने एवं आधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर "गोपाल पुरूस्कार योजना" शुरू की गई है। इस योजना के तहत जिले के ऐसे पशु पालक जो भारतीय नस्ल के गाय जिसका दुग्ध उत्पादन 4 लीटर प्रतिदिन से अधिक है। ऐसे पशुपालक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र विकास खण्ड स्तर पर पदस्थ पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ/पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी को प्रस्तुत करें।



पशु पालन विभाग के उपसंचालक डॉ. रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोपाल पुरूस्कार योजना के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता 5 दिसंबर से 20 दिसंबर के मध्य आयोजित की जाएगा। प्रतियोगिता में सर्वाधिक दूध उत्पादित करने वाली भारतीय गौवंश की गाय को प्रथम पुरूस्कार के रूप में 50 हजार, दित्तीय को 25 हजार और तृतीय पुरूस्कार के रूप में 15 हजार रूपये की पुरूस्कार राशि पशुपालक को प्रदाय की जाएगी।