ग्रामीण बैंक के जनरेटर में लगी आग, हादसा टला

शिवपुरी. अघोषित बिजली कटौती से परेशान नागरिकों ने समस्या से छुटकारा पाने के लिए शहर में शासकीय कार्यालयों सहित निजी प्रतिष्ठानों पर जनरेटर लगा लिए गए हैं। उक्त जनरेटरों से जहां ध्वनी प्रदूषण हो रहा है वहीं हादसों को भी आमंत्रण दे रहे हैं। शहर के बीचों बीच आर्यसमाज रोड़ पर ग्रामीण बैंक के बाहर रखे जनरेटर में अचानक आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसकी बजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।


ग्रामीण बैंक के बाहर रखे जनरेटर में जैसे ही आग लगी बैंक में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। धूं-धूं जल रहे जनरेटर को देखने के बाद बैंक से सारे कर्मचारी बाहर आ गए और उन्होंने तत्काल फायर बिग्रेड को फोन किया। समय रहते फायरबिग्रेड के आ जाने से आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।