70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पीटा

0
शिवपुरी. नरवर थाना अन्र्तगत नरवर के निवासी  अंगोली चक में बीते रोज पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया जिसमें महिला कलावती उम्र 70 निवासी गल्ला मंण्डी मे जमीन पर पडी मंगफली बीन रही थी तभी अचानक पुरूषोत्तम प्रजापति आया और महिला के  साथ मारपीट करके भाग गया।

इस बात की रिपोर्ट कलावाती द्वारा नरवर थाना जाकर की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

ट्रेक्टर ने मारी बाईक सवार को टक्कर, दो घायल
शिवपुरी. जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्ग आने वाले जैतपुर से नरवर आ रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रेक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरवर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी टेक सिंह कुशवाह एवं महेश शर्मा  आज अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 07 के.जी 6765 पर सवार होकर गांव से नरवर की ओर आ रहे थे तभी   ने नरवर थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई हम गांव के  टेक्टर क्र.एम.एच.पी.टी टैक्टर से बैठकर नरवर से आ रहे तभी करैरा रोड पर हर्सी के पुरा के पास टैक्टर रोक कर पुडिया लेने के लिये सडक पर उतर कर तथा हमसे बात करने लगा तभी अचानक करैरा रोड से आ रही तेज रफतार से बाइक सवार ने टक्कर मार दी बोक्सर मोटर साइकिल एम.पी.०७ के.जी.६७६५ से टक् कर मार दी जिससे धायल टेक सिंह एवं महेश शर्मा निवासी जैतपुर मोटर साइकिल सहित गिर जाने से गं भीर चोटे आयी जिससे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भर्ती कर दिया गया  पुलिस ने मामला विवेचना मे ले लिया गया.

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!