शिवपुरी की प्रशासनिक गतिविधियां

0

बैठकें 28 नवम्बर को
शिवपुरी 26 नवम्बर का. मानव अधिकार आयोग की जिला सलाहकार समिति की बैठक 28 नवम्बर 2011 को अपरान्ह 12 बजे से तथा दोप. 1 बजे आम आदमी बीमा योजना एवं जनश्री बीमा योजनाओं के दावा प्रकरणों में त्वरित निराकरण हेतु बैठकों का आयोजन कलेक्ट्रेट शिवपुरी के सभाकक्ष में किया गया है।

बैंक ऋण वसूली हेतु बैठक सम्पन्न
 
शिवपुरी 26 नवम्बर का. बैंकों की ऋण वसूली में गति लाए जाने हेतु तहसीलदार शिवपुरी श्री आर.ए.प्रजापति की अध्यक्षता में जिला अग्रणी बैंक कार्यालय में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी सहित सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न बैंकों की ऋण वसूली पर चर्चा करते हुए, बड़े बकायादारों की सम्पत्ति कुर्क करने पर जोर दिया गया तथा ऋण वसूली हेतु रणनीति बनाये जाने पर भी चर्चा की गई।

17 प्रकरणों में 5 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत 
शिवपुरी 26 नवम्बर का. अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत अत्याचार से पीडि़त अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 17 व्यक्तियों को जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री जॉन किंग्सली ने 5 लाख से अधिक की राहत राशि की स्वीकृति प्रदाय की गई है।
कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील नरवर के ग्राम डिगवास निवासी कु. बबीता पुत्री घनश्याम मिर्धा को 50 हजार की राशि, तहसील कोलारस के ग्राम खरई निवासी श्रीमती मुन्नीबाई पत्नी श्री अशोक धानुक को 25 हजार की राशि, तहसील पोहरी के ग्राम तिघरा निवासी कु. विन्दा पुत्री श्री कैलाश खंगार को 6 हजार 250 रूपये की राशि, तहसील शिवपुरी के ग्राम मझेरा निवासी प्रकाश पुत्र गुन्ठी आदिवासी को 6 हजार 250 रू. की राशि, ग्राम भानगढ़ निवासी श्रीमती रामकली पत्नी श्री रामहेत आदिवासी को 6 हजार 250 रू. की राशि और गाम सुरवाया निवासी श्रीमती गुड्डी बाई पत्नी बेबा लालाराम आदिवासी को 50 हजार रूपये की राशि, सदर करैरा निवासी मंशाराम पुत्र मंगूराम कोली को 81 हजार 250 रूपये की राशि, कु. मंजू पुत्री मंशाराम कोरी को 6 हजार 250 रू. की राशि, राजेन्द्र पुत्र मंशाराम कोरी को 6 हजार 250 रू., कु. रानी पुत्री मंशाराम कोरी को 6 हजार 250 रू., लालाराम पुत्र मंगूराम कोरी को 6 हजार 250 रू., तहसील नरवर के अमरपुर निवासी श्रीमती रामबती पत्नी श्रीचंद्र जाटव को 15 हजार रू., कमलागंज शिवपुरी निवासी श्रीमती सुनंदा पत्नी स्व. बॉबी उर्फ नितिन रायपुरिया को 50 हजार रू., तहसील बदरवास के ग्राम टुडियावद निवास श्रीमती रचना पत्नी खैरा जाटव को 25 हजार रू., ग्राम नरैयाखेड़ी थाना बैराड़ हाल निवासी मनियर शिवपुरी श्री चिरोंजी पुत्र श्री रग्घू जाटव को 15 हजार रू., तहसील नरवर के ग्राम सिलरा निवास श्रीमती नीता पत्नी स्व. दौलत सिंह जाटव को 15 हजार रू. की राहत राशि स्वीकृत की गई है।

शांति समिति की बैठक 30 नवम्बर को
 
शिवपुरी 26 नवम्बर का. 6 दिसम्बर 2011 को मोहर्रम पर्व शांति एवं सौहाद्र्र पूर्वक मनाने की दृष्टि से जिला शहर शांति समिति की बैठक 30 नवम्बर 2011 को अपरान्ह 5 बजे कलेक्टेऊट मीटिंग हॉल में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर जॉन किंग्सली करेंगे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!