हॉकी की खिलाड़ी छात्राओं को यशोधरा ने दी 10-10 हजार की सहायता राशि

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सातवी जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन विजेता 18 बालिका खिलाडिय़ों को प्रत्येक को 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की। इस मौके पर उन्होंने खिलाडिय़ों से चर्चा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। हॉकी अकादमी ग्वालियर की 18 छात्राओं का दल मुख्य प्रशिक्षक श्री परमजीत सिंह के नेतृत्व में 10 दिवसीय होलेण्ड के दौरे पर जाकर हॉकी खेल की बारीकिया सीखेंगी।  

श्रीमंत सिंधिया ने हॉकी एकेण्डमी ग्वालियर की 18 बालिका खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्राए हॉकी अकादमी ग्वालियर के कारण इस मुकाम तक पहुंची है, उसको हमेशा याद रखें। उन्होंने सभी बालिका खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि उन्हें जो प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 हजार की राशि प्रदाय की गई है, उस राशि का सद्-उपयोग राशि करें। इस मौके पर संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरिया सहित आदि उपस्थित थे।