महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिया सिलाई का प्रशिक्षण

पोहरी।  नेहरू युवा केंद्र शिवपुरी के तत्वाधान में पोहरी महिला मंडल द्वारा कार्यक्रम महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र नयागांव पोहरी में आयोजित किया गया। यह दिनांक 20 नवंबर से 20 मार्च तक संचालित किया गया। कार्यक्रम के समापन में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सारदा परोलिया सरपंच ग्राम पंचायत पोहरी द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कौशल विकाश आत्म निर्भर बनाता है।इसके लिए आप लोगो को जागरूक रहना चाइये

कार्यक्रम में अपने उधबोधन में मु य अतिथि सरपंच सारदा परोलिया ने नेहरू युवा केंद्र का आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में काफी सकारात्मक होते है। भविष्य में ऐसे कार्यक्रम की आशा करती हूं।

वहीं समाज सेवी आशा शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र प्रशिक्षणार्तियो ससक्त होने के लिए प्रेरित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुंवर शर्मा बयोबृद्ध द्वारा की गई। साथ ही महिलाओं से कहा कि तुमने जो प्रशिक्षण लिया है अगर अ याश करती रहोगी तो बहुत जल्द तुम निपुण हो जाओगी, बही तु हारा कौशल विकाश होगा। कार्यक्रम में मोनिका शर्मा ,पवन शर्मा,निशा ,विनीता,आरती, सुनीता,सोनाली,सखी,ज्योति,मुशकान ,अंजू,सहजादी बनो आदि लोगो का सहयोग रहा।