खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला सम्पन्न, प्रचार प्रसार की कमी से नहीं आ सके लोग

पिछोर। जनपद पंचायत पिछोर में खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं को लाभ दिया गया। अन्त्योदय मेला में खण्ड स्तरीय सभी विभागों की स्टोले लगी र्हुइं थी जिनमें उपस्थित कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के संबंध में जानकारी दी। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष राघवेद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी, ज.पं.अध्यक्ष लोकपाल सिंह लोधी, तथा अतिथि अनुविभागीय अधिकारी संजीव जैन, सी.ई.ओ बद्रीलाल बकावले, गोपालकृष्ण शर्मा, रमाकांत पटसारिया, इंजी.कैशल किशोर शर्मा आदि मंच पर विराजित हुए। 

मेले में सभी विभाग प्रमुखों ने स्टॉलों पर शासन की विभिनन योजना का प पलेट, पोस्टरों के माध्यम से प्रचार प्रसार कर जानकारी दी।  

मौके पर हुऐ 176 पंजीयन 
खण्ड स्तरीय अन्त्येादय मेले में राजस्व विभाग के 98, पंचायत विभाग के 45, विद्युत विभाग के 7, बैक के 2, शिक्षा विभाग के 1, सहकारिता विभाग का 1, पुलिस विभाग के 3, कृषि विभाग का 1, नगर पालिका के 3, स्वस्थ्य विभाग के 3, खाद् विभाग के 6, पी.एच.ई के 2 कुल 176 आवेदन मौके पर पंजीकृत किये गये। 

मेले में इन्हें मिला लाभ
खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेले मे सामाजिक न्याय विभाग पेंशनर्स 7742 हितग्राही को 2406600, परिवार सहायता योजना अंतर्गत 99 हितग्राहियों को 1980000 रूपये, मु य मंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत 04 हितग्राही 200000, मु य मंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 03 हितग्राहीको तीन लाख रूपये, लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 13 हितग्राहियों को तथा वायों गैस योजना अंतर्गत 7 हितग्राही लाभान्भित हुए। 

मेले का प्रचार प्रसार न होने से नहीं आ सके हितग्राही
मेले में लोगों की कम भीड़ को देखकर लग स्पष्ट था कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मेले का प्रचार प्रसार कम था, भाजपा मण्डल पिछोर उपाध्यक्ष कृष्णकांत भट्ट ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते मेंले में लोग उपस्थित नहीं हो सके। मेला मात्र खानापूर्ती रहा।