गणेश सांस्कृतिक समारोह: भैरोबाबा और इच्छापूर्ण शिव मंदिर प्रथम

शिवपुरी। दस दिन तक चले गणेश सांस्कृतिक समारोह के दौरान समिति द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं चल झांकी प्रतियोगिता, अचल झांकी प्रतियोगिता, सुन्दर मूर्ति प्रतियोगिता, बैण्ड प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता आदि के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं।

सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र चल झांकी प्रतियोगिता में इच्छापूर्ण शिव मंदिर और भैरो बाबा उत्सव समिति की झांकियों को संयुक्त रूप से प्रथम पुरूस्कार दिया गया है।

सुन्दर मूर्ति प्रतियोगिता में कमलागंज का राजा को प्रथम पुरूस्कार दिया गया हैं। सुन्दर विमान प्रतियोगिता में इच्छापूर्ण शिव मंदिर न्यूब्लॉक, सुन्दर पांडाल प्रतियोगिता में नरसिंग मंदिर टेकरी प्रथम, बैण्ड प्रतियोगिता में इंण्डियन सोसायटी बैण्ड और राजेश वैण्ड को संयुक्त रूप से प्रथम एवं अचल झांकी सीनियर प्रतियोगिता में गांधी कॉलोनी मित्र मंडल की झांकी को प्रथम पुरूस्कार दिया गया हैं।

पुरूस्कारों की घोषणा करते हुए गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला और कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि इसके अलावा सभी जलपान समितियों सहित निर्णायकों और प्रायोजकों को स मानित किया जाएगा।

कपिल सहगल, कृष्णा लाईट, बृज दुबे व विनोद भदौरिया भी स मानित होंगे। योग प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को स मानित किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं।

चल झांकी प्रतियोगिता, गणेश उत्सव मंडल भटनावर, नरर्सिंग मंदिर टेकरी, कलारबाग का राजा, राधारमण मंदिर पुरानी शिवपुरी(सभी द्वितीय), शीतला माता मंदिर, प्रजापति समाज(सभी तृतीय)

सुन्दर मूर्ति प्रतियोगिता
कलारवाग का राजा, नवयुवक मंडल बडा लुहारपुरा, कोली समाज, नरसिंग मंदिर टेकरी, स्वर्णकार समाज (सभी द्वितीय), बेडिय़ा समाज, जयशिव समिति, नीलकंठेश्वर, राधारमण मंदिर,शीतला माता मंदिर (संयुक्त रूप से तृतीय), पीएचक्यू लाईन, जल मंदिर का राजा, खारा कुआ, पिपलेश्वर महादेव, जयशिव मित्र मंडल (सभी प्रोत्साहन पुरूस्कार),

सुन्दर विमान प्रतियोगिता
नरसिंग मंदिर टेकरी, जयशिव मंदिर, कलारबाग का राजा, स्वर्णकार समाज(सभी द्वितीय), नील कंठेश्वर महादेव, भैरोबाबा उत्सव समिति, राधारमण मंदिर, शिव मित्र मंडल, शिव शक्ति (सभी संयुक्त रूप से तृतीय),

सुन्दर पाण्डाल प्रतियोगिता
कमलागंज का राजा, सिद्धयुवा मित्र मंडल, शिव मंडल, स्वर्णकार समाज (संयुक्त रूप से द्वितीय), जयशिव मित्र मंडल, बेडिया समाज, राधारमण मंदिर, इच्छा पूर्ण शिव मंदिर (सभी तृतीय),

बैण्ड प्रतियोगिता
दीपक बैण्ड, आनंद बैण्ड, (संयुक्त रूप से द्वितीय), विजय वैण्ड, ताज बैण्ड (सभी तृतीय), शाही ढोल को विशेष स मान दिया जाएगा।

अचल झांकी सीनियर प्रतियोगिता
गांधी कॉलोनी मित्र मंडल प्रथम, पिपलेश्वर महादेव द्वितीय,

अचल झांकी जूनियर प्रतियोगिता
न्यूबाल एकता समिति प्रथम, आर्य समाज रोड़ मित्र मंडल द्वितीय,

गायन प्रतियोगिता
दीपक गुप्ता प्रथम, प्रिंसी सोनी, राजीव शिन्दे, नैना (सभी द्वितीय), अंकित डांडे, अनीता जाटव, देवश्री आचार्य (तृतीय)

नृत्य प्रतियोगिता जूनियर
आरजी सोनल, कुमकुम सेन (संयुक्त रूप से प्रथम), पावनी बसंल, पार्थ पाराशर, प्रथा पाराशर, माही राठौर, भूमि सोनी, इशिता मौर्य, मोहित शर्मा(सभी द्वितीय),अनंन्या, रितिक शिवहरे, सुनील राठौर, निधि मित्तल, अंजली धाकड़, आस्था पाराशर, दुर्गा रजक, भूमिका पाराशर (संयुक्त रूप से तृतीय),

डांस ग्रुप जूनियर
इशिका व युविका शिवहरे प्रथम, महिमा व ज्योति, रोनक व याशिका, हर्षित शिवहरे ग्रुप (सभी द्वितीय), नैनसी व आयुसी, पिंकी व रचना, रश्मि शर्मा ग्रुप, आकाश सोनी ग्रुप, हर्षित अग्रवाल ग्रुप (सभी तृतीय)

नृत्य प्रतियोगिता सीनियर
शोभित शिवहरे प्रथम, कल्पित सोनी, अंकिता डांडे, मोनिका रावत, नीतू शर्मा, संध्या राठौर, सिमरन सोनी(सभी द्वितीय), हिमाशी ओझा, कुलदीप सोनी, संचिता, अनामिका मुढेतिया, अतुल शिवहरे, मिताली वशिष्ठ, युवराज योगी, देवेन्द्र, सौ या माहेश्वरी (सभी तृतीय)

ग्रुप डांस प्रतियोगिता सीनियर
रॉक इन ग्रुप प्रथम, आनंद व संध्या, आरजी डांस ग्रुप, ईशु व हेमंत (सभी द्वितीय), अंकित डांस ग्रुप, विनीत याशिका ग्रुप, अंकिता डांडे ग्रुप, निक्की डांस
ग्रुप(सभी तृतीय),
इसके अलावा प्रोत्साहन पुरूस्कारों की भी घोषणा की गई हैं।