ग्रामीणों ने बचाई मुन्नालाल की जान, पुलिस तमाशा देखती रही

शिवपुरी। जिले के अमोलपठा चौकी के कोडर गांव में सोमवार की सुबह एक ग्रामीण मुन्नालाल उम्र 40 वर्ष पूत्र घंसु जाटव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास ही एक सूखे कुए में गिर गया। और अंदर बेहोश हो गया।

बताया गया है कि गाव के लोगो ने प्रशासन के इंतजार करने से बेहतर स्वंय ही मुन्नालाल को बचाने को प्रयास चालू कर दिया। इस बीच चौकी का पुलिस बल भी मौके पर पंहुच गया।

ग्रामीणो से सबसे पहले इस सूखे कुए में एक खाट को उतारा और गांव के दो अन्य लोग भी इस सूखे कुए में उतरे और इस घायल मुन्नालाल को इस खटिया पर लिटा दिया और खीचने का प्रयास किया परन्तु चार लोग इस खटिया को खीच रहे थे चारो को संतुलन नही बन पा रहा था। इस कारण खटिया से इस घायल गिर ना जाए इस कारण इस खाटिया का पुन: कुए में उतारा।

दोनो उतरे ग्रामीणो ने इस बेसुध घायल को खटिया से रस्सीयो के मदद से बांध दिया और फिर खीचने का प्रयास किया तो यह प्रयास सफल हो गया। इस घायल मुन्नालाल को करैरा के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। और इसकी हालत खतरे से बहार बताई जा रही है।