शिवपुरी में डेंगू की दस्तक,पिछोर में मिला मरीज

शिवपुरी। जिले में डेंगू जैसे जानलेवा बुखार ने अपनी दस्तक दे दी है।पिछोरके गणेश चौक के रणछोर मंदिर के पास रहने वाले अजय भार्गव नामक युवक को डेंगू होने की पुष्टि बुधवार को ग्वालियर में की गई है। वर्तमान में डेंगू बुखार का रोगी अजय ग्वालियर के माहेश्वरी नर्सिंग होम में भर्ती है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

बताया जाता है कि अजय भार्गव को 13 अगस्त को बुखार आया, जिसके इलाज के लिए वह पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचेए जहां उसे मलेरिया नेगेटिव होना पाया गया। डॉक्टरों के प्रयास के बाद जब बुखार कंट्रोल नहीं हुआ तो 15 अगस्त को अजय के परिजन ने उसे झांसी ले जाकर उसे वहां के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया।

झांसी में पांच दिन भर्ती रहने के बाद जब मरीज की हालात में सुधार नहीं आया तो पीडि़त मरीज के परिजन 19 अगस्त को उसे लेकर ग्वालियर पहुंचे जहां माहेश्वरी नर्सिंग होम में डॉक्टरों द्वारा डेंगू बुखार होने की पुष्टि की गई। डेंगू बुखार का पीडि़त मरीज अजय भार्गव का ग्वालियर के माहेश्वरी नर्सिंग होम के आईसीयू वार्ड 8 में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
डेंगू नहीं गंभीर बीमारी है