वस्त्र वितरण में सहयोग की अपील

शिवपुरी। गरीब, नि:सहाय व नि:शक्तों की सेवा करने का संकल्प लेकर अपनी सेवा गतिविधियों की शुरूआत करते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनूप गोयल द्वारा एक अनूठी पहल की शुरूआत की गई है।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा वस्त्रदान महादान अभियान नाम दिया गया है। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष अनूप गोयल ने बताया कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि समस्त शिवपुरीवासी इस वस्त्रदान महादान अभियान से जुड़कर गरीब-नि:सहायों की सेवा करने का पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगें, इस अभियान के तहत स्वविवेक व स्वमन से प्रेरित होकर अपने घर में मौजूद या बाजार से खरीदकर नए व पुराने वस्त्रों को दान स्वरूप भेंट कर सकते है इसके लिए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर ऐसे सभी समाजसेवी व जनसेवा के कार्य करने वाले नागरिकों को इन वस्त्रों की रसीद भी दी जाएगी और यह सभी वस्त्र एकत्रित कर आगामी रविवार के दिन आदिवासी बस्ती, गरीब, निर्धन, नि:सहाय, नि:शक्त व ऐसे परिवार जो इन वस्त्रों के वास्तव में हकदार है इन सभी के बीच एकत्रित वस्त्रों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।