राजनैतिक कार्यकर्ताओं लिए नास्ते की दरें निर्धारित

शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के.जैन के द्वारा मतगणना स्थल पर अपने कार्यकर्ताओं, मतदान अभिकर्ताओं व मतगणना अभिकर्ताओं को जलपान कराने हेतु दरें निर्धारित कर दी गई है।

निर्धारित दर के अनुसार समोसा 4.50 पैसे, कचौड़ी 4.50 पैसे, पकोड़ी 80 रूपयें प्रतिकिलो, मगौड़े 120 रूपयें प्रतिकिलो, चाय फूल 5 रूपयें व कट 3 रूपयें प्रति, पोहा 10 रूपयें प्रति प्लेट, पूड़ी सब्जी पैकेट 6 पूड़ी वाला 12 रूपये तथा डिब्बे में 15 रूपयें प्रति, आलूबड़ा 4.50 पैसे प्रति नग, लड्डू बेसन, बूंदी, खोया प्रति किलो बेसन 120, बूंदी 120 व खोआ 250 रूपयें प्रतिकिलो तथा नमकीन 130 रूपयें प्रतिकलों दर निर्धारित की गई हैं।