दो बूंद जिन्दगी अभियान का झटका, बैराड़ में मिले तीन पोलियोग्रस्त बच्चे

शिवपुरी। पोलियो देश से भागना है, दो बूंद जिन्दगी की का नारा देने वाली सरकार, ने करोड़ो खर्च फिर भी पोलियो से देश से नही भाग रहा हैं। अभी हाल में बैराड़ में पोलियो से ग्रस्त तीन बच्चे मिलने से शिवपुरी स्वास्थय विभाग में हडकम्प मच गया हैं।

यहां बता दे शिवपुरी का प्रशासन इस राष्ट्रीय शर्म से लडऩे को कितना आतुर है कि इन पोलियो ग्रस्त परिवारो के  परिजन पिछले एक साल से शिवपुरी से ग्वालियर तक पोलियो की जांच के जिए चक्कर लगा रहे थे। तब कही स्वास्थय महकमें ने इनकी सुध ली। अब जांच के लिए इनके स्टूल सैंपल हैदराबाद भेज दिए गए है

बैराड़ कस्बें की ग्राम पंचायत टोरिया के गाँव गोंदोलीपुरा मेें 3 बच्चों के एक साथ पोलियोग्रस्त पाए है। इन बच्चो में शिवपाल यादव पुत्र आयु 4 वर्ष, जिसे ग्वालियर के डाँ धावरानी ने जांच उपरांत पोलियोग्रस्त घोषित किया हैं। केदार यादव पुत्र रविन्द्र यादव आयु 3 वर्ष, विश्राम यादव पुत्री प्रियंका आयु डेढ वर्ष में प्रथम लक्षण पोलियो के पाये गये हैं। इनके भी स्टूल सैंपल जांच के लिए हैदराबाद भेज दिए गए हैं