सरकारी स्कूल में गप्पसड़ाका करते मिले 13 छात्र व 13 शिक्षक

शिवपुरी/पिछोर- शिक्षा विभाग पाठशालाओं में छात्रों को उत्तम भविष्य निर्माण के लिए कई तरह की योजना व कानून बनाकर शिक्षा के स्तर को वेहदर बनाने का दावा कर रहा है, तो वहीं विभाग के कर्मचारी उनकी सारी योजनाओं और कानून की धज्जियां उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे है,
ऐसा ही एक नजारा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पिछोर ओझा जी को निरीक्षण दौरान देखने को मिला जिसमें शासकीय मा.वि.पिपारा पहुंचे तो देखा कि शाला में दर्ज छात्र संख्या 457 में कुल 13 छात्र उपस्थित थे जिन्हे एक कमरे में बिठा गया था और दूसरे कमरे में विद्यालय में पदस्थ 13 शिक्षक गप्पे मार रहे है, जिसमें 6 नियमित व 7 अतिथि शिक्षक है। तो वहीं प्रा.विद्या.नांद, ईजीएस शाला तिलहू दोपहर 12:30 पर बन्द मिले, प्रा.वि.धुवाई दोपहर 3:30 बजे बन्द पाया गया।  उक्त शालाओं के प्रधानों को कारण बताओं नोटिस जारी कर वरिष्ट अधिकारी को दण्डात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा गया।