आज उत्साह व उमंग के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस

शिवपुरी। देश की आजादी का पर्व 67 वां स्वतंत्रता दिवस आज नगर ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में उत्साह व उमंग के साथ मनाया जाएगा। नगर में इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और आज स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुति देकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाऐंगें। इस बार ध्वजारोहण वाले झण्डों में फूलों की बारिश नहीं होगी, इसके लिए कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है।

स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं जिसकी समीक्षा के लिए कल कलेक्टर ने एक बैठक आहुत की। जिसमें सभी शासकीय कार्यालयों की रोशनी व्यवस्था के साथ निर्देश दिए कि इस बार झण्डे में फूल बांधने की अनुमति नहीं होगी साथ ही कलेक्टर ने कहा कि स्वंतत्रता दिवस समारोह का आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरिमापूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भारत के 67 वें स्वंतत्रता दिवस का आयोजन पुलिस परेड ग्रारण्ड पर प्रात: 9 बजे मु य अतिथि नारायण सिंह कुशवाह राज्य मंत्री परिवहन जेल एवं गृह विभाग द्वारा ध्वजारोहण के साथ आयोजित किया जाएगा। साथ ही प्रात: 8 बजे सभी शासकीय कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलेक्टर आरके जैन ने बताया कि प्रात: 8:58 बजे मु य अतिथि नारायण सिंह कुशवाह का आगमन कार्यक्रम स्थल पर होगा और 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। 9:05 बजे राज्यमंत्री नारायण सिंह कुशवाह परेड का निरीक्षण करेंगे। 9:10 बजे मु यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। 9:20 बजे हर्ष फायर के बाद 9:25 बजे मार्चपास्ट होगा। इसके बाद 9:40 बजे मु य  अतिथि द्वारा स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों का स मान किया जाएगा। 9:45 बजे सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा दी जाएगी। प्रात: 10:25 बजे पुरूस्कार वितरण करके कार्यक्रम का समापन होगा।

नि:शुल्क हो यापैथिक शिविर आज
शिवपुरी-आगामी 15 अगस्त गुरूवा को शहर में फिजीकल चौकी के सामने गणेश मंदिर स्थित द्विवेदी हो योपैथिक क्लीनिक एण्ड रिटेबिलिटेशन द्वारा नि:शुल्क डायबिटीज निवारण हो योपैथिक शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है उक्त शिविर में डॉ.अभिषेक द्विवेदी नि:शुल्क परामर्श एवं दवाऐं प्रदान करेंगें। इस शिविर में सभी आयु वर्ग के टाईप एक एवं टाईप द्विती रेगी उपस्थित होकर नि:शुल्क परामर्श एवं दवा प्राप्त कर सकते है।