साहित्य परिषद की कहानी प्रतियोगिता 25 अगस्त को

शिवपुरी-अखिल भारतीय साहित्य परिषद की कहानी प्रतियोगिता विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है। पुरूष्कृत कहानीकारों को दोनों स्तरों पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरूष्कारों के साथ 5-5 सांत्वना पुरूष्कार भी दिए जायेंगे।
पुरूस्कार नगद राषि के रूप में प्रतीक चिन्ह के साथ दिये जायेंगे। पुरूस्कृत कहानियों की घोषणा कार्यक्रम के दौरान ही 25 अगस्त को की जायेगी। उक्त जानकारी परिषद की जिला ईकाई अध्यक्ष डॉ. संध्या भार्गव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी है। डॉ. संध्या भार्गव ने बताया  इस कार्यक्रम के अतिथि परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराडकर रहेंगे और अध्यक्षता प्रेमचंद सृजनपीठ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के निदेशक जगदीश तोमर रहेंगे। यह कार्यक्रम साईंस कालेज के विवेकानंद सभागार में सुबह 10.30 से शुरू होगा। इसी दौरान कहानीकारों को स मानित किया जायेगा। अत: प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों से आग्रह है कि कार्यक्रम में उपस्थित रहें।