14 पंचायत सचिवों का 7 दिवस का वेतन राजसात किया जावे-कलेक्टर

शिवपुरी  -मर्यादा अभियान अंतर्गत प्र्रस्तावित निर्मल ग्रामों की समीक्षा हेतु 18 जून 2013 को कलेक्टर श्री आर.के.जैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी श्री मधुकर अग्नेय, जिला समन्वयक निर्मल भारत अभियान श्री सत्यमूति पाण्डेय, ब्लॉक समन्वयक निर्मल भारत अभियान तथा संबंधित पंचायतों के सचिव उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि बैठक में अनुपस्थित 14 सचिवों, ग्राम पंचायत सतनवाड़ाकलां, विलोकला, भटनावर, सेसई सड़क, खरई, बेहटा, डेहरवारा, लुकवासा, रन्नौद, अकाझिरी, सीहोर, छितरी, सिरसौद एवं टीला के सचिवों का 7 दिवस का वेतन राजसात करते हुए एससीएन जारी किया जावे।

श्री जैन ने बताया कि मर्यादा अभियान अंतर्गत शेष अपूर्ण कार्यो को मनरेगा योजना से नवीन मस्टर जारी करवाकर पूर्ण किया जाये, मनरेगा योजना अंतर्गत जनरेट ई-मस्टर का भुगतान 30 जून 2013 तक पूर्ण किया जावें, ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत कोलारस श्री प्रेम नारायण चौधरी अपने कार्य के साथ-साथ जनपद पंचायत बदरवास का कार्य भी देखे, जिला समन्वयक ग्राम पंचायत में निर्मित शौचालयों का रेण्डमली निरीक्षण करेंगे, वर्तमान में पंचपरमेश्वर योजना अंतर्गत पंचायतों को प्राप्त राशि में से 5 प्रतिशत राशि का उपयोग साफ-सफाई कार्य के लिये किया जाना है, प्रत्येक पंचायत में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाना है उक्त कार्य 43 ग्राम पंचायतों में शीघ्र ही किया जावे, पंचायत में मजदूर को न्यूनतम 100 दिवस का कार्य शौचालय निर्माण में दिया जावे।

उन्होंने कहा कि पंचायतों को दिये गये लक्ष्य को 15 अगस्त 2013 तक पूर्ण करने हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है, पंच परमेश्वर योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि से शालाओं में हाथ धोने हेतु एक इकाई का निर्माण किया जाना है। जिसकी तकनीकी स्वीकृति कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग शिवपुरी द्वारा जारी की जानी है तथा प्रशासकीय स्वीकृति ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानाध्यापकों के सहयोग से स्थान का चयन कर जारी की जावे। आगामी बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे से आयोजित की जावेगी बैठक में अद्यतन प्रगति के साथ सभी सचिव उपस्थित रहे।