अमृतवाणी का पाठ कर स्व. माताप्रसाद शिवहरे को दी गई श्रद्धांजलि

शिवपुरी।  पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र शिवहरे के पिता तथा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निशा शिवहरे के ससुर स्व. माताप्रसाद शिवहरे को कल उनके निजनिवास स्थान तारकेश्वरी कॉलोनी में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में अमृतवाणी का पाठ कर दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की गई।

वहीं विभिन्न वक्ताओं ने विचार व्यक्त कर स्व. माताप्रसाद शिवहरे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विधायक माखनलाल राठौर ने जहां उनकी धार्मिक प्रवृत्ति की चर्चा की वहीं भाजपा नगर महामंत्री भरत अग्रवाल ने उनके संवेदनशील व्यक्तित्व का जिक्र किया और कहा कि स्व. माताप्रसाद शिवहरे ने पूर्ण समग्रता के साथ जीवन जिया है। इस कारण उनकी मृत्यु महोत्सव बन गई है।

स्व. माताप्रसाद शिवहरे का 90 वर्ष की आयु में 13 अप्रैल को लम्बी बीमारी के पश्चात निधन हुआ। उठावनी आज उनके निजनिवास स्थान पर दोपहर चार से पांच बजे तक आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सबसे पहले अमृतवाणी का पाठ कर दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की गई इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मृत्यु का क्षण निश्चित होता है।

संसार में आये हर प्राणी को अंतत: मृत्यु का वरण करना होता है, लेकिन वे लोग विरले होते हैं जो अपने जीवन को यादगार बना लेते हैं और जिनके जाने के पश्चात भी लोग उन्हें याद करते हैं। ऐसे ही विरले व्यक्तित्व के धनी स्व. माताप्रसाद शिवहरे थे। बाद में स्व. माताप्रसाद के चित्र पर श्रद्धांजलि सभा में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा में विधायक माखनलाल राठौर, देवेन्द्र जैन, हिन्दुस्तान एक्सप्रेस के प्रधान संपादक चंद्रप्रकाश शिवहरे, समाजसेवी डॉ. रामकुमार शिवहरे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि हरवीर सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता भरत अग्रवाल, यशोधरा राजे सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी राजेन्द्र शिवहरे, हरिमोहन लढ़ा, लक्ष्मीनारायण शिवहरे आबकारी ठेकेदार ग्वालियर, जेलर व्ही.एस.मौर्य, कोलारस टीआई अभय प्रताप सिंह, अजीत जैन, रविन्द्र शिवहरे, नपं कोलारस के सीएमओ रमेश भार्गव, संतोष शिवहरे, भानु पारीक पत्रकार कोलारस, वीरेन्द्र शिवहरे पार्षद, जेलर विजय मौर्य, शैलेष सिंह, आबकारी अधिकारी शिवपुरी, लल्ला शिवहरे आबकारी ठेकेदार ग्वालियर, पदम चौकसे, राकेश जैन आमोल, धर्मेन्द्र जैन पल्लन, पवन शिवहरे कोलारस, रामबाबू शिवहरे कोलारस, राजकुमार जैन, निर्भय सिंह सरदार पार्षद, लक्ष्मीनारायण शिवहरे शिवपुरी सहित अनेकों गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और पत्रकारगण उपस्थित थे।