प्रश्नकाल में केपी सिंह ने उठाया कॉलेजों की मरम्मत का मामला

भोपाल। पिछोर विधायक केपी सिंह ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कॉलेजों की मरम्मत का मामला उठाया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि शिवपुरी के साथ पक्षपात किए जा रहा है, जिले के कॉलेजों को मरम्मत के लिए आवंटन नहीं दिया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा है कि विभाग कॉलेज भवनों के लिए निक्षेप निधि से राशि उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने विधानसभा में कांग्रेस विधायक केपी सिंह के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि कोई बंदरबांट नहीं है, जहां से पैसे की मांग आती है, सरकार पूरी करती है।

प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक ने कहा कि शिवपुरी जिले के कॉलेजों को मरम्मत के लिए एक पैसा नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त की मर्जी चल रही है, मरम्मत के लिए राशि आवंटन की नीति बनानी चाहिए। मंत्री ने बताया कि शिवपुरी के प्रस्ताव सात फरवरी को ही मिले हैं, जिन्हें नए वित्तीय वर्ष में मंजूरी दे दी जाएगी।