संदिग्ध लाश के मामले में दो पर मामला

शिवपुरी-जिले के बदरवास क्षेत्र में बीते कुछ समय पूर्व ग्राम बिनेका के एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी कि तभी दो आरोपियों के इस मामले में जुड़ा होनो पुलिस को लगा जिस पर पुलिस ने बिनेका के मृतक युवकी मौत के मामले में दो आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 36 के तहत आत्महत्या दुष्प्रेरणा का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में इंदार थाना क्षेत्र के बिनेका गांव के युवक रामजीलाल पुत्र प्रभु जाटव उम्र 42 वर्ष की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले में दो आरोपियों चंदू और राजू निवासीगण बिनेका के खिलाफ भादवि की धारा 306 के तहत आत्महत्या दुष्पे्ररण का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि  मृतक रामजीलाल बदरवास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने चंदू और राजू के साथ आया था और बदरवास में तीनों ने शराब का सेवन किया। जब चंदू और राजू शराब के नशे में धुत हो गए तो उन्होंने मृतक रामजीलाल की पिटाई लगाना शुरू कर दी। इससे रामजीलाल क्षुब्ध हो गया और उसने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में पहले संदिग्ध मौत का प्रकरण कायम किया और जांच शुरू की। जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने मृतक को प्रताडि़त किया था। जिसके कारण उसने आत्महत्या कर अपनी जान दी। इस मामले में बदरवास पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के विरूद्ध धारा 36 के तहत आत्महत्या दुष्प्रेरणा का मामला पंजीबद्ध किया है।