झोलाछाप के इलाज से बालक की मौत

शिवपुरी। जिले भर में अमरवेल की तरह से फैले झोला छाप चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे इलाज से लगातार हो रही मौतों की ओर जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण असमय ही लोगों को काल के गाल में समाना पड़ रहा है। इसी तारतम्य में जिले के बैराड़ कस्बे में एक झोलाछाप चिकित्सक के गलत इलाज के कारण आज एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैराड़ कस्बे में एक झोला छाप चिकित्सक के चिकित्सालय पर औतार आदिवासी निवासी ग्राम गोबरा अपने पांच वर्षीय अजय का इलाज कराने आया लेकिन बैराड़ में चिकित्सालय चलाकर लोगों का इलाज करने वाले चिकित्सक द्वारा गलत इलाज किए जाने के कारण पांच वर्र्षीय अजय की असमय ही मौत हो गई। पूर्व में भी बैराड़ कस्बे के अंतर्गत झोला छाप चिकित्सक के उपचार से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। लेकिन प्रशासनिक अमले द्वारा कोई सार्थक कार्यवाही न किए जाने के कारण झोला छाप चिकित्सकों के हौंसले बुलंद है। बेखौफ होकर वो नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।