शिवपुरी का विकास और प्रगति चाहता है सिंधिया परिवार:ज्योतिरादित्य सिंधिया | Shivpuri News

शिवपुरी। जनसेवा को राजनीति के माध्यम से सिंधिया परिवार हमेशा करता आया है और करता रहेगा, शिवपुरी क्षेत्र का विकास और प्रगति में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी यही सिंधिया परिवार चाहता है,व्यापार से जुड़े जैन समाज को व्यापार करने में कोई परेशानी व समस्या नहीं आने दी जाएगी और यदि यदि कुछ गलत होता है तो सकल जैन समाज ही नहीं समूचे शिवपुरीवासियों के लिए सिंधिया परिवार ही ढाल और तलवार का काम करेगा लेकिन क्षेत्र के विकास में कोई अड़चन बर्दाश्त नहीं की जाएग। 

होली मिलन समारोह के माध्यम से सर्व सकल जैन का समागम अनूठा प्रयास है जिसमें होली के त्यौहार का संदेश असहिष्णुता को दूर करना है इसलिए जात-पात पर ना जाकर इंसानियत की तरह जिंदगी जीऐं और मिलकर संगठित होकर देश सेवा में अपना योगदान दें। उक्त उद्गार प्रकट किए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो स्थानीय होटल पीएस रेसीडेंस में वात्सल्य समूह, जैन मिलन, महावीर इन्टरनेशनल एवं पुलक चेतना मंच शिवपुरी द्वारा आयोजित सकल जैन समाज के होली मिलन समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान कविगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें शहर के जाने-माने कवियों ने अपना रचना पाठ किया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। स्वागत भाषण देते हुए वात्सल्य समूह संस्था व नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष इंजी.पवन जैन ने कहा कि शिवपुरी को ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप मे सिंधिया परिवार ने बसाया है और शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सड़क मार्ग, रोजगार आदि को बढ़ावा देने का कार्य भी सिंधिया राजवंश ने ही किया और आगे भी वह अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध है इसलिए विकास के लिए हमेशा सिंधिया परिवार को चुनें और क्षेत्र के विकास से ही आपका और हमारा सभी का विकास होगा। 

इस दौरान मंच से इंजी.पवन जैन ने सांसद सिंधिया द्वारा लाई गई अनेकों सौगातें भी मंच से बताई और उनसे होने वाले क्षेत्र के विकास का खाका भी बताया। इस अवसर पर काव्यगोष्ठी के माध्यम से डॉ.एच.पी. ने काव्या पाठ किया- आओ हम सब मिल ऐसा गीत गाऐं, जिसे गा सके हवाऐं, जिसे सुन सके दिशाऐं। वहीं कवि अजय जैन अविराम ने काव्यपाठ सोच सुत सदा रहे, बन के बेजुबॉं कहे, बेटों की वसीयतों में, बाप ही बेटा रहे, जगत जिन्हें पिता कहे...। 

इसके साथ ही कवि अरूण अपेक्षित, मुकेश श्रीवास्तव, अजय जैन अविराम आदि सहित अन्य कविगण मौजूद रहे जिन्होंने होली समारोह के अवसर पर काव्या पाठ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र जैन भैय्यन द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन वीरेन्द्र जैन पत्ते वाले द्वारा व्यक्त किया गया। 

सकल जैन समाज की दिखी संगठन शक्ति 

होटल पीएस में आयोजित होली मिलन समारोह सकल जैन समाज की संगठन शक्ति को प्रदर्शित करता हुआ नजर आया। जहां सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष जैन समाज की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी भी मंचासीन हुए जिसमें पूर्व नपाध्यक्ष गणेशी लाल जैन, छत्री जैन मंदिर के अध्यक्ष राजकुमार जैन, जैसवाल जैन समाज अध्यक्ष, श्री आदिनाथ जिनालय अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन पत्ते वाले, पुरानी शिवपुरी जिनालय अध्यक्ष राजकुमार जैन ग्वालियर शूटिंग, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष एन.के.जैन, जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन, जैन मिलन अध्यक्ष प्रमोद जैन दीपक लॉज, डॉ.दिलीप जैन,पुलक जनचेतना मंच पारस जैन, दयोदय पशु सेवा केन्द्र सेसई(गौशाला)राजेश जैन, जैन समन्वय मंच अध्यक्ष प्रेमचंद जैन, श्रीचन्द्रप्रभु जिनालय अध्यक्ष चिंतामणि जैन। 

श्री स्थानकवासी समाज अध्यक्ष राजेश कोचेटा, श्रीश्वेताम्बर समाज अध्यक्ष दशरथमल सांखला, श्रीगणेश सांस्कृतिक समारोह समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला, वात्सल्य समूह अध्यक्ष दिनेश जैन, महासचिव संजीव जैन, कवि एवं साहित्यकार डॉ.एच.पी.जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रप्रभु जिनालय अजीत जैन चौधरी, दिगम्बर जैन समाज परिवार अध्यक्ष महेन्द्र रावत सहित जैन महिला मण्डल शिवपुरी की ओर से श्रीमती सरोज जैन अध्यक्ष त्रिशला महिला मंडल, श्रीमती विद्या जैन अध्यक्ष श्री मरूदेवी महिला मण्डल, श्रीमती आशा जैन अध्यक्ष राजुल महिला मण्डल, श्रीमती संगीता जैन अध्यक्ष पारस महिला मण्डल, श्रीमती अरूण जैन अध्यक्ष विमर्श महिला मण्डल, श्रीमती पदमा जैन अध्यक्ष जैन जागृति महिला मंच, श्रीमती रजनी जैन अध्यक्ष हैप्पी ग्रुप महिला, श्रीमती रूकमणी जैन अध्यक्ष वात्सल्य समूह महिला आदि मंचासीन रहे। जहां सर्व सकल जैन समाज की संगठन शक्ति इस कार्यक्रम में नजर आई।