शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम नरौआ से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक महिला के घर में पडौस में रहने बाला आरोपी आ घुसा। घर में घुसकर आरोपी ने महिला के साथ डर्टी हरकत करते हुए उसकी इज्जत लूटने का प्रयास किया। जब महिला चिल्लाई तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना सीहोर में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेडछाड की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 25 वर्षीय महिला निवासी नरौआ अपने घर में अकेली थी। महिला का पति करीला माता मंदिर पर गया हुआ था। तभी रात्रि में लगभग 2 बजे पडौस में रहने बाल आरोपी नरेन्द्र पुत्र हाकिम रावत घर में आ गया और अकेली महिला को देखकर उसके साथ डर्टी हरकत करने लगा। जब महिला चिल्लाई तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले की सूचना पीडिता ने अपने पति को फोन पर दी। पति महिला को लेकर सीहोर थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 456.354 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin