शिवपुरी। ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एवं नगर पालिका शिवपुरी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हेण्डपंप 24 घण्टे के अंदर मरम्मत कर चालू किए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी नलजल योजनाएं जिनमें पर्याप्त पानी है, लेकिन किसी कारण अथवा ट्रांसफार्मरों के जल जाने के कारण बंद है, उन नलजल योजनाओं पर ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही कर नलजल योजनाएं त्वरित शुरू करें।
कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में वार्डवार कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक वार्ड में जो कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। उसमें प्रभारी का नाम एवं मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करें। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तरों पर भी नियंत्रण केन्द्र स्थापित किए जाए। जिससे जनसामान्य पेयजल की समस्या से अवगत करा सके। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।