शिवपुरी। खबर बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाना क्षेत्र के अटरपुर के पास फोरलेन पर ओवरटेक करते समय एक मिनी ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिए, जिससे पीछे से आ रहे टैंकर मिनी ट्रक में टकरा गया। इस हादसे में टैंकर के ड्रायवर की मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक क्रमांक यूपी91एटी 1352 और टैंकर क्रमांक एनएलओ1 एए1587 दोनों ओवरटेक करते हुए गुना से शिवपुरी की तरफ आ रहे थे। अटलपुर गांव के पास फोरलेन हाईवे पर रात करीब 3 बजे सामने आए वाहन को देखकर मिनी ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए।
जिससे पीछे चल रहे टैंकर चालक ने गाड़ी संभाल नहीं पाई और पीछे से मिनी ट्रक से टकरा गया। हादसे में टैंकर चालक अशफाक खान की मौत हो गई है। जबकि टैंकर पर चल रहा क्लीनर शहरयार खान पुत्र मोहम्मद रज्जाक खान है। हादसे के बाद मिनी ट्रक पलट गया। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin