फसल ऋण माफी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बनाई आईटी सैल | Shivpuri News

शिवपुरी। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर आईटी सैल का गठन किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन ने बताया कि जिला स्तरीय आईटी सैल में एनआईसी शिवपुरी के डीआईओ नरेन्द्र सिंह चौहान, ई-गर्वनेंस के जिला प्रबंधक प्रशांत शर्मा, जिला पंचायत शिवपुरी के एसबीएम सत्यमूर्ति पाण्डेय, एसएओ नीरज विजयवर्गीय, एपीओ  राजेश गोयल, एएसओ अनिल कपूर को नियुक्त किया गया है। 

जनपद स्तर पर गठित आईटी सैल में शिवपुरी जनपद में एई अर्चना समाधिया, जिला पंचायत शिवपुरी की एपीओ श्रीमती स्नेहा गुप्ता, पीएमएवाय शिवपुरी के बीसी पवन ठाकुर, एसबीएम नितिन जैन, जिला पंचायत एएओ मनोज शर्मा, एसआरएलएम शिवपुरी के विकासखण्ड प्रबंधक  देवेन्द्र शर्मा को नियुक्त किया गया है। जनपद पोहरी में एई  नरेन्द्र द्वर्ग, एपीओ अनिल श्रीवास्तव, पीएमएवाय पोहरी के बीसी संचित पाठक, एसबीएम पोहरी के बीसी मनोज गौर, एएओ दिनेश शर्मा, एसआरएलएम पोहरी के विकासखण्ड प्रबंधक अभिषेक सक्सैना को नियुक्त किया गया है। 

इसी प्रकार जनपद पंचायत कोलारस में एई वीरेन्द्र तिवारी, एपीओ विकास गोयल, पीएमएवाय कोलारस के बीसी गोपालकृष्ण पाराशर, एसबीएम कोलारस के बीसी रामनिवास राजपूत, एएओ श्री संजय सक्सैना, एसआरएलएम कोलारस के विकासखण्ड प्रबंधक धमेन्द्र उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बदरवास के लिए प्रियंका सिंह, श्री सचिन गुप्ता, श्री दीपेन्द्र सिंह यादव, अश्विनी दीक्षित, के.एल.लोधी, प्रमोद धाकड़ को नियुक्त किया गया है। 

जनपद पंचायत नरवर में ब्रजमोहन परिहार, एन.के.शर्मा, दीपक पाराशर, अजय यादव, चित्रा एवं मनोज कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत करैरा में अखिल उपाध्याय,  धीरेन्द्र सिंह यादव, शेखर शर्मा,  दीपक बंसल, संजीव दुबे, सुमित गुप्ता को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत पिछोर में मधुसूदन पाठक, अतीक कुर्रेशी, सोनपाल यादव, मेहरवान यादव, दिनेश राठौर, सरदार बेग तथा जनपद पंचायत खनियांधाना में राजवीर यादव, राकेश सैन, अमित श्रीवास्तव, आर.के.टेंगर, हरज्ञानसिंह किरार, जितेन्द्र पटेल को नियुक्त किया गया है। श्