शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत जाटव 14824 वोटो से चुनाव जीत गए हैंं। जसवंत जाटव को 64201 वोट मिले हैं,वही भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार खटीक को 49377 वोट,बसपा के प्रत्याशी प्रगतिलाल जाटव को 40026 वोट और सपाकस के प्रत्याशी पूर्व विधायक रमेश खटीक को 9098 वोटो से संतोष करना पडा है। करैरा विधानसभा से 15 प्रत्याशी खडे हुए थे। इस विधानसभा में 1850 मतदाता ऐसे थे जिन्है इनमे से कोई भी प्रत्याशी पसंद नही थे इन्होने नोटा को वोट किया था।
Social Plugin