डेंगू से बचाव के लिए स्कूली छात्रों को खिलाई डेंगू की होम्योपैथी की दवा | Shivpuri News

शिवपुरी। शहर में पैर पसार चुके डेंगू बीमारी से बचाव के लिए अब स्कूलों में भी एहतियाती उपाय शुरू हो गये हैं। आज शहर के अनुदान प्राप्त भारतीय विद्यालय में होम्योपैथी चिकित्सक अभिषेक द्विवेदी द्वारा बच्चों को डेंगू की दवा खिलाई गई। इस दौरान चिकित्सक श्री द्विवेदी द्वारा बच्चों को डेंगू बीमारी के लक्षण, कारण और उपचार के बारे में जानकारी दी।

डॉ अभिषेक द्विवेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि डेंगू से बचने के लिए आप सभी हाफ कपड़े न पहने,पानी ज्यादा पियें साथी ही अपना प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करें। समय पर सोएं और समय पर उठने की आदत डालें। चिकित्सक द्वारा प्लेलेट्स बढाने हेतु भी छात्र छात्राओं को टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों के विभिन्न प्रश्न के भी जबाब दिए। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं।