शिवपुरी। जिले में आज कांग्रेस के आव्हान पर भारत बंद रखा गया है। जिसका पूरा समर्थन भाजपा के पोहरी विधायक प्रह्लाद भारती ने किया। आज कांग्रेस के आव्हान पर पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बडोत्तरी को लेकर बंद कर रहे है। परंतु एससीएसटी एक्ट द्वारा भारत बंद के आव्हान पर कांग्रेसीयों के सपोर्ट नहीं करने पर व्यापारीयों ने इस बंद का विरोध कर दिया। इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि इस दौरान बाजार में सभी व्यापारीयों ने अपने अपने प्रतिष्ठान तो खोले परंतु भाजपा के पोहरी विधायक ने अपनी दुकान भारती पुस्तक सदन को बंद रखा। जो कि शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Post Top Ad
Your Ad Spot
9/10/2018
भाजपा विधायक प्रह्लाद भारती ने किया कांग्रेस के बंद का समर्थन | shivpuri Bharat Band
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Your Ad Spot
No comments:
Post a Comment