बड़ी खबर: फर्जी BPL काण्ड में ARI मोहन और सुनीता सस्पेंड, 3 की सेवा समाप्त, FIR के आदेश


शिवपुरी। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने नगरपालिका शिवपुरी में हुए फर्जी बीपीएल लिस्ट कांड में एआरआई मोहन शर्मा एवं महिला चपरासी श्रीमती सुनीता कुशवाह को सस्पेंड कर दिया है जबकि 3 संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं। इन सभी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की अनुशंसा की गई है। आरोप है कि सभी ने एकमत होकर एसडीएम शिवपुरी की फर्जी सील व हस्ताक्षर करके 30 लोगों के गरीबी रेखा के नीचे के (बीपीएल) राशन कार्ड जारी कर दिए। समाचार लिखे जाने तक फर्जी राशनकार्ड हासिल करने वालों के खिलाफ किसी कार्रवाई की सूचना नहीं थी।

जिला शहरी विकास अभिकरण शिवपुरी के परियोजना अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल ने बताया कि शिवपुरी नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवपुरी के फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित दस्तावेज तेयार कर, 30 लोगों के नाम अनाधिकृत रूप से जोडकर फर्जी वीपीएल राशन कार्ड जारी किए गए। इस आरोप मे एआरआई मोहन शर्मा एवं भृत्य श्रीमती सुनीता कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तीन संविदा कर्मचारियों पंप ऑपरेटर नीरज श्रीवास्तव, रामचंद्र तोमर और हन्नान अहमद कुरैशी की सेवाऐं समाप्त कर पुलिस कोतवाली शिवपुरी मे एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

विदित हो कि कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने नगर पालिका शिवपुरी मे फर्जी राशन कार्ड बनाने की जांच तहसीलदार श्री गजेन्द्र सिंह लोधी एवं नायब तहसीलदार रोहित रधुवंशी को दी गई थी। जांच मे 05 कर्मचारियों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवपुरी के फर्जी हस्ताक्षर कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कर फर्जी बीपीएल राशनकार्ड जारी किए गए थे। 

नगर पालिका शिवपुरी में फर्जी बीपीएल राशनकार्ड प्रकरण में जांच के दौरान 16 लोगों के नाम अनाधिकृत रूप से जोड़े जाने के आरोप में पम्प अंटेडर नीरज श्रीवास्तव (संविदा), रामचंद्र तोमर (संविदा), हन्नान अहमद कुर्रेशी (संविदा) द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के फर्जी हस्ताक्षर कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी राशनकार्ड जारी किए गए थे।