शिवपुरी। खेल कोई भी प्रतिभा को अवसर दिया जाए तो वह अपने हुनर को प्रदर्शित कर क्षेत्र और क्षेत्रवासियों का नाम रोशन कर ही देता है कुछ ऐसा ही किया है शहर के प्रसिद्ध पशु चिकित्सक डॉ.संजीव गौतम के होनहार पुत्र अलख गौतम ने जिन्होंने राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता भुवनेेश्वर में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त कर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। अलख के पिता डॉ.संजीव गौतम ने बताया कि 49वीं केन्द्रीय विद्यालय शालेय नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप भुवनेश्वर में केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल रीजन की टीम में कबीर वर्मा धार, नवैध धार, गुरप्रीत भोपाल एवं अलख गौतम, केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी ने लगातार विरोधी टीमों को टक्कर देते हुए फायनल में उप विजेता रहकर यह मुकाम हासिल किया और प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर अपने जिला शिवपुरी का नाम रोशन किया है।
अलख गौतम राजपत्रित अधिकारी संघ शिवपुरी के जिलाध्यक्ष डॉ.संजीव गौतम के पुत्र है उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में शिवपुरी क्लब के सचिव एड.के. बी.लाल सक्सैना, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव एवं कोच निखिल चौकसे, बैडमिंटन खिलाडियों में राघवेन्द्र दीक्षित, नंदकिशोर राठी, राजू यादव ग्वाल आदि शामिल है।
विजयी प्रतिभागी अलख गौतम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं बड़ी बहिन उदिता गौतम, मोनू कुशवाह कोच,सांई कोलकता,एवं जिला खेल अधिकारी एमके धौलपुरया को देते हुए समस्त स्टेडियम परिरवार को आभार व्यक्त किया है।