कल आऐंगी यशोधरा राजे सिंधिया, यह है कार्यक्रम

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 17 मई 2018 को शिवपुरी के ग्राम कोटा, हातौद एवं करई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती सिंधिया 17 मई 2018 को प्रात: 08.30 बजे न्यूब्लॉक शिवपुरी में महिला एवं बाल विकास द्वारा वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन करेंगी। प्रात: 09.30 बजे ग्राम कोटा में पीएचई द्वारा 58 लाख की लागत से निर्मित नलजल योजना का भूमिपूजन, जनपद शिवपुरी में 02 लाख 59 हजार की लागत से निर्मित होने वाली सीसी सडक़ का भूमिपूजन, भू-अधिकार पट्टे वितरण, उज्ज्वला योजना कनेक्शन वितरण, वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति आदेश वितरण, पीएमएवाय के आवासों के स्वीकृति आदेश वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। 

प्रात: 10.45 बजे ग्राम हातौद में पीएमएवाय के आवासों का उद्घाटन, 5 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली सीसी सडक़ों का भूमिपूजन, उज्ज्वला योजना कनेक्शन वितरण, भूमि अधिकार पट्टे वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी। 

प्रात:12.15 बजे ग्राम करई में धर्मस्व विभाग से जीर्णोद्वार श्रीरामजानकी मंदिर में दर्शन करेंगी। ग्राम पंचायत में 7 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकापर्ण करेंगी। इसके उपरांत उज्ज्वला योजना कनेक्शन वितरण एवं भू-अधिकार पट्टों का वितरण करेंगी। दोपहर 01.30 बजे झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।