शिवपुरी। नवदुर्गा महोत्सव के दौरान माता बलारी के प्राचीन एवं प्रसिद्व मंदिर प्रांगण, बलारपुर मेले में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य में संपंन्न हुई । यह कुश्ती प्रतियोगिता प्रसिद्व पहलवान मोहर सिंह गुर्जर, बम्हारीवालों के द्वारा आयोजित की गई थी। मोहर सिंह द्वारा विगत 04 वर्षो से लगातार इसी प्रकार से बलारपुर मेले में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानो के साथ-साथ उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के पहलवानों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला रू 131000 की ईनाम राशि के लिए हरियाणा के पहलवान तेजवीर तथा दिल्ली के पहलवान रामेश्वर के बीच हुआ, जिसका नतीजा वराबरी का रहा।
अंतिम मुकाबले के पूर्व की कुश्ती ईनाम राशि रू. 71000 के लिए खेली गई जो उत्तर प्रदेश के पहलवान संजू ने जीती। इसी प्रकार ईनाम राशि रू 51000, 31000,21000,10000 के लिए भी कुश्ती के कई मुकाबले हुए जिनमें कई पहलवानों ने अपना दम दिखाया। इस अवसर पर विधायक प्रहलाद भारती के साथ श्री तिवारी एसडीओपी करैरा, उपनिरीक्षक परमानंद शर्मा, अजय गुर्जर सहित, भारी संख्या में दर्शनार्थीयों उपस्थित थे, सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने पहलवानां का उत्साहवर्धन किया ।
Social Plugin