
इस अवसर पर जिले के कलेटर तरुण राठी ने कहा कि यह एक सार्थक पहल हैं और हम सबकों मिलकर बेटियों को बचाना है। सृष्टिदायिनी सम्मान प्रदान करते समय कलेक्टर महोदय ने बेटियों के माता पिता को बालिका जन्म की बधाई दी। और समाज में बेटियों के जन्म पर वही खुशी हो जो कि एक बेटे के जन्म पर परिवार को होती है। कार्यक्रम में डा. गोविन्द सिंह सिविल सर्जन ने नवरात्रि में जन्मी बेटियों के माता पिता को बधाई दी एवं बेटियों का पालन पोषण अच्छे से करने की नसीहत दी।
इसके बाद जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ओपी पाण्डेय ने संस्था के इस कार्यक्रम से समाज में बेटियों के लिए एक सकारात्मक बातावरण बनेगा। इसके साथ साथ शासन द्वारा स्वागत्म लक्ष्मी कार्यक्रम भी चलाया जा रहा हैं और लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियो की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।
सृष्टिदायिनी सम्मान पाने वालों में श्रीमती रचन , दीपा, भूरीी, सना खान,लक्ष्मी, सुन्दरी, ज्योति, प्रीती, रमा, पूनम, भारती, लक्ष्मी रावत आदि को कलेक्टर तरुण राठी , डा. गोविन्द सिंह , ओपी पाण्डेय - जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी , डा संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी , डा0 एसएस गूर्जर आर.एम.ओ. शिवपुरी ने सृष्टिदायिनी सम्मान पत्र तथा उपहार प्रदान किये तथा कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम में विषेष रुप से नंद किशोर रावत,श्रद्धा जादौन, विकास अग्रवाल एवं जिला चिकित्सालय के मेटिरनिटी विभाग का विशेष सहयोग रहा।