पोहरी। जिले के पोहरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर पोहरी वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में पोहरी की जनता ने 22 दिसंबर को ज्ञापन सौंपकर पुराने अस्पताल में स्वास्थ्य केंद्र शुरू करवाने की मांग जोर शोर से की थी। इस मामले को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इस खबर के बाद आज पोहरी अनुविभागीय अधिकारी डॉ मुकेश सिंह एवं पोहरी बीएमओ की पोहरी वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ स्वास्थ्य केंद्र को लेकर चर्चा हुई ।
यह निष्कर्ष निकला की नगर में स्वास्थ्य केंद्र की लोगों को ज़रूरत है जिसपर पोहरी एसडीएम एम.के सिंह, पोहरी बीएमओ डॉ पवन कोरकू पुराने अस्पताल की स्थिति का जायज़ा लेने पहुंचे और पुराने अस्पताल का जायज़ा लेने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं को शनिवार से शुरू कराने की बात कही जिसपर लोगों ने खुशी जाहिर की।
जानकारी के अनुसार पोहरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नये भवन में स्थानांतरित कर दिए जाने के बाद से पोहरी की जनता मे रोष व्याप्त् है चूंकि नवीन सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी नगर एंव पोहरी से सटे ग्रामों जैसे उमरई, कोलापुर, नयागांव जाखनौद आदि से लगभग 5 किमी दूर सुनसान इलाके में स्थित है जिसके कारण लोगों को उपचार हेतू परेशानी का सामना करना पड़ता है और गंभीर रूप से पीडित मरीजों को तत्काल उपचार न मिलने के कारण कई बार जान पर भी बन आती है इसलिए समाज सेवी संगठन पोहरी वेलफेयर सोसाइटी के नेतृत्व में पोहरी वासियों ने एस.डी.एम को ज्ञापन सौंपा था।
इनका कहना है-
आज पोहरी के पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया गया जहां जल्द सुविधाए मुहैया कराने की कोशिश में है।
एम के सिंह एसडीएम पोहरी
पोहरी के पुराने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया गया जहां शनिवार तक प्राथमिकी तोर पर उपचार व्यवस्था शुरू की जाएगी।
डॉ पवन कोरकू बीएमओ पोहरी
Social Plugin