फतवे के खिलाफ आदिवासी: महिलाओ ने किया शराबियो का मुंडन चप्पलो से पीटा

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत लुकवासा कस्बे में बुधवार को दो युवको द्वारा शराबबंदी तोडऩे पर समाज की महिलाओ ने उनका अद्र्व मुंडन कर दिया है। जिसके बाद उक्त दोनों युवक  किसी तरह महिलाओं के चगुंल से छूट कर भाग गए। गौरतलब है कि मंगलवार को ही आदिवासी समाज की एक बैठक स्थानीय प्रांगण में रखी गई थी,जिसमें समाज के सभी लोगों के आलावा महिलाएं भी मौजूद थी। बैठक के पश्चात सामूहिक रूप शराबबंदी को निर्णय लिया गया। 

साथ ही यह नियम तोडने पर पहली बार में मुंडन करने तथा दूसरी बार में 12 हजार का अर्थदंड सुनिश्चित किया गया था। जिसके तहत बुधवार को जो युवक शराबंदी तोडते मिले उनका समाज की महिलाओ ने अद्र्व मुंडन किया तथा पिटाई भी लगाई 
महिलाओ को कहना है कि बुधवार को शराब बंदी तोडने वाले दो युवकों को पहले जमकर पीटा फिर अद्र्वंमुंडन किया। महिलाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि चाहे हमारा पति हो या जेठ या अन्य कोई भी व्यक्ति शराब पीता है तो उसका यही हाल करेंगें। पिटाई के पश्चात मुंडन फिर जूतो की माला पहनाकर गधे पर बिठाकर पूरे कस्बे में घुमाएगें। शराबबंदी तोडऩे वाले युवकों के नाम मट्टू व धनीराम आदिवासी है।