
जानकारी के अनुसार आज कोलारस के गोपालजी गार्डन में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यकर्ताओं को तौलिया पहना रहे थे। तभी डेहरवारा निवासी दौलत सिंह धाकड़ का नाम मंच से नहीं लेने पर दौलत सिंह धाकड़ भडक़ गया और चिल्लाने लगा। जब ओपी भार्गव ने उक्त कार्यकर्ता को शांत करने का प्रयास किया तो वह और भडक़ गया। उसके बाद दौलत सिंह धाकड़ के साथी का भी ओपी भार्गव से विबाद हो गया। इस विवाद को सुन तत्काल सांसद सिंधिया ने उक्त कार्यकर्ता को अपने पास बुलाकर गले से लगा लिया। गले से लगाते ही उक्त कार्यकर्ता शांत हो गया।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) January 25, 2018