कोलारस उपचुनाव: आचार संहिता लागू, चुनाव 24 फरवरी को

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख निर्धारित कर दी है। चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर आर्दश आचार संहिता भी लागू कर दी है। यह आचार संहिता पूरे जिले भर में न लागू होकर सिर्फ कोलारस विधानसभा क्षेत्र 27 के लिए लागू होगी। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा कोलारस और मुंगावली में उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख निर्धारित करते हुए 24 फरवरी को शनिवार निर्धारित किया है। 

महत्वपूर्ण तारीखें 
30 जनवरी 2018 को गजट नोटिफिकेशन। 
नांमाकन की अंतिम तिथि 6 फरवरी। 
नामांकन की जांच प्रक्रिया 7 फरवरी को।
नांमाकन वापस लेने की तारीख 9 फरवरी। 
मतदान 24 फरवरी को होगा। 
मतगणना 28 फरवरी को होगी। 
3 मार्च को आचार सहिंता खत्म हो जाएगी।