रेत माफियाओ पर करैरा एसडीएम की कार्रवाई, 8 डंफर अवैध रेत का परिवहन करते एसडीएम ने पकड़े

करैरा। अमोलपठा में अवैध उत्खनन बहुत ही अधिक मात्रा में चल रहा था। सोमवार रात में करैरा एसडीएम अंकित अस्थाना द्वारा रेत माफियाओ पर बड़ी कार्रवाई की गई। रेत माफियाओं के 8 डंफर एसडीएम ने करैरा पुलिस के साथ मिलकर अमोलपठा क्षेत्र में पकड़े। एसडीएम अंकित अष्ठाना ने बताया कि उन्हें मुखबिर से आए दिन अमोलठा क्षेत्र से रेत के अवैध खनन कर परिवहन करने की जानकारी मिल रही थी। 

जिस पर सोमवार की रात एसडीएम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर मय दलबल के साथ चैकिंग लगाई जिस पर 8 डंपरों को पकड़ा गया और उनसे रेत संबंधित कागजात मांगे गए।

लेकिन वह नहीं दिखा सके जिस पर 6 डंपरों को अमोलपठा रोड राजगढ़ के नजदीक व दो डंपरों को पास ही स्थिति ढावा से जब्त किया गया। इस कार्रवाई में करैरा थाने के सहायक उपनिरीक्षक बंजारा एवं आरक्षक अखिल शर्मा भी शामिल थे।