मैने लाईन डलवा दी, शिवराज सरकार करंट नहीं डाल पाई: सिंधिया | KOLARAS NEWS

कोलारस। कांग्रेस विधायक रामसिंह यादव के निधन के बाद कोलारस में होने बाले उपचुनाव में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह आमने सामने है। जिसके चलते दोनों पार्टीयां एक दूसरे पर जमकर निशाना छोड़ रहे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी और अपने पूर्वजों के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकाश कार्यो को दिखा रहे है। वही सीएम शिवराज भावांतर सहित कई जन हितैषी योजनाओं को लेकर चुनाव में अपनी दाबेदारी दिखा रही है। इसी के चलते आज सांसद सिंधिया ने ग्राम कार्या में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। 

क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज जिले के तीन दिवसीय दौरे के दौरान कोलारस जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम कार्य में भाजपा सरकार एवं शिवराज सिंह चौहान पर जमकर बरसते हुए आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर उनके द्वारा लाई गई योजना मैं सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया। सिंधिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैने आपके लिए राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना मंजूर कराई। लाईन विछाई पर शिवराज सिंह सरकार इस लाईन में करंट नहीं डाल पाई। 

विदित हो कि क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कोलारस उप चुनाव को देखते हुए काफी आक्रमक हो चुके हैं तथा उन्होंने अपने संबोधन में इस बात का जिक्र भी किया यह चुनाव उनके लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बन चुका है। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।