संजय बैचेन के समर्थन में आए ब्राह्मण समाज और युवा संगठन, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

0
शिवपुरी। वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन पर हुए हमले का मामला आज भी गर्माया रहा। संभाग से लेकर जिला मुख्यालय सहित अंचल में भी लोगों में भारी रोष की स्थिति बनी हुई है। प्राणघातक हमले के आरोपी हमलावरों द्वारा षडय़ंत्र रचना कर पत्रकार श्री बेचैन पर दर्ज कराए गए झूठे मुकदमे के खिलाफ आक्रोश जताते हुए आज संजय के समर्थन में भारी संख्या में जुटे युवाओं और ब्राम्हण समाज के लोगों ने अलग अलग ज्ञापन पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को सौंपे। 

इस दौरान ब्राह्मण समाज और शिवपुरी युवा संगठन की ओर से कलेक्टर और एसपी को सौंपे गए अलग अलग ज्ञापनों में कहा गया कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन पर ग्राम हातौद जिला शिवपुरी में दिनांक 28 अक्टूबर 17 को आरोपी सर्बजीत सिंह ढिल्लन, उसके पुत्र दीपू ढिल्लन, जग्गी ढिल्लन, अवतार सिंह, सरपंच पति मनीष महलोत्रा, सोनू सरदार, पिन्दे, अमरजीत सिंह, सहित अन्य डेढ दर्जन से अधिक लोगों ने हथियारों से लैस होकर मारा उनके मोबाइल लूट लिए गाड़ी तोड़ दी जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध देहात थाना पुलिस ने आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। 

ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त हमलावर आरोपीगण द्वारा साजिश कर श्री बेचैन पर दबाव बनाने की नियत से घटना के दूसरे दिन एक नितांत झूठा छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करा दिया है। इस झूठे मामले को जांच में लिया जाए और प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाकर न्याय प्रदान किया जावे साथ ही बैचेन के हमलावरों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।  

इनकी मांग थी कि हमलावर सर्वजीत सिंह ढिल्लन जो आरोपी है समाज के लोगों को गुमराह कर बाजारों में घूम रहा है, सामाजिक बैमनस्य फैलाने का प्रयास कर रहा है, उसके खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही तय की जाए क्योंकि इस तरह से अन्य आरोपियों को भी शह मिल रही है।

शिवपुरी युवा संगठन ने भी सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी युवा संगठन नामक युवा संगठन के युवाओं ने भी इस मामले में जबर्दस्त रोष जताते हुए कहा है कि सार्वजनिक हित की बात करने गए संजय बेचैन पर एक तो प्राणघातक हमला किया गया जिससे वे गम्भीर घायल हुए। दूसरे इस मामले में खुद पर कार्यवाही होते देख घटना के दूसरे दिन देर रात को ओछे हथकण्डे अपना कर झूठा प्रकरण इस नियत से दर्ज करा दिया ताकि उल्टा दबाव कारित किया जा सके। संगठन की ओर से युवाओं ने एसपी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में कहा कि संजय बेचैन पर दर्ज झूठे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाकर न्याय किया जाए और षडय़ंत्रकारी हमलावरों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। 

इस ज्ञापन में रानू रघुवंशी, बालकिशन शिवहरे पप्पू भैया, ध्रूव शर्मा, मनोज भार्गव,  सतेन्द्र उपाध्याय, मणिकांत शर्मा, टिंकल जोशी, सोनू शर्मा, मोन्टू तोमर, नेपाल सिंह बघेल, नितिन सोनी, देवा सोनी, शिवम सेंगर, सोनू भदौरिया, पवन राठौर, सुधीर कोड़े, विक्की मिश्रा, सनी पाठक, अर्पित दीक्षित, मुकेश सोनी, शक्ति सिंह, मोंटू तोमर, हितेश कोठारी, मुकेश गौड़, ऋषभ श्रीवास्तव, जूली शर्मा, सिद्घार्थ धाकड़, अनिल ओझा, संदीप तोमर, गोटू ठाकुर, सुमित सेंगर, अमित यादव, विक्की जैन, सुजीत वर्मा, राहुल गुर्जर, प्रशांत, अज्जू खान, मयंक शर्मा, गुड्डा खान, आशीष खान, सोनू मौर्य, छोटू मौर्य, बंटी धाकड़, मनोज भार्गव, भूरा उद्दैया, विनोद धाकड़, प्रशांत गौड़, धर्मेन्द्र धाकड़, अंकित यादव, जूली शर्मा, अश्विन चतुर्वेदी, अनुराग ठाकुर, छोटे खान, अमन खान, दीपू तोमर, राजेश प्रजापति, सूरज शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, अनिकेत भार्गव, नीतेश शर्मा, सतेन्द्र रावत, जितेन्द नामदेव, नरेन्द्र धाकड़, अविनाश माथुर, रीतिक शर्मा आदि युवा शामिल थे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!