GST में बदलाव पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने जताया पीएम का आभार

0
शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर केंद्र सरकार द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की दर्रों में बदलाव किए जाने का शिवपुरी के भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के अलावा स्थानीय व्यापारियों ने इसका स्वागत किया है। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भरत अग्रवाल के नेतृत्व में कई व्यापारियों ने माधव चौक पर आतिशबाजी चलाकर मिठाई बांटकर इस बदलाव का स्वागत किया और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। 

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भरत अग्रवाल ने बताया कि इस बदलाव में छोटे व्यापारियों को कई छूट दी गईं हैं। उन्होंने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को हर महीने जीएसटी रिटर्न भरने से छूट दी गई है। इसके अलावा रिवर्स चार्ज को लेकर भी व्यापारियों में भ्रम फैला हुआ था। रिवर्स चार्ज की व्यवस्था 31 मार्च 2018 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 

ऐसे ही कई बदलाव किए गए हैं जो व्यापारियों के हित में हैं। जिला संयोजक ने बताया कि इस बदलाव के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि देश में व्यापारियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। जिला संयोजक ने बताया कि इस बदलाव पर माधव चौक पर सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया और आतिशबाजी चलाई। 

इस मौके पर जिला संयोजक भरत अग्रवाल के साथ प्रकोष्ठ के व्यापारीगण व भाजपा नेता आजाद जैन, जगदीश खंडेलवाल, दिनेश श्रीवास्तव, मोहन बंसल, कपिल मिश्रा, हरिओम नरवरिया, गौरव खंडेलवाल, विवेक शर्मा, डेविड चौहान, कैलाश गुप्ता, यशवंत जैन, वैभव कबीर, गोपाल अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, हरिओम राठौर, अमन मिश्रा, पंकज राठौर, अतुल शुक्ला, उमाशंकर गुप्ता, नरेंद्र सिंघल, राजेश गोयल, अशोक गोयल, लक्ष्मण योगी, रिंकू योगी, तुलसी राम मौर्य, नितिन बंसल, रवि बंसल, गोपाल कृष्ण गुप्ता कपड़े वाले, राजीव पाराशर, बाबू खान, सद्दाम खान, अभिषेक शर्मा, रवि गौड़, पंकज राठौर आदि व्यापारी मौजूद थे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!