विश्व शांति का संदेश देने लायंस क्लब साउथ ने की पीस पोस्टर प्रतियोगिता

शिवपुरी। भविष्य में शांति का संदेश देते हुए लायंस क्लब शिबपुरी साउथ द्वारा स्थानीय गूँज सेवा सप्ताह के तहत पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गणेशा बलेस्ड पब्लिक स्कूल में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलम गुप्ता एवं विद्यालय संचालक राजेश गुप्ता के मुख्यातिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष एमजेएफ महिपाल अरोरा, सचिव राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजयराज सक्सेना, लॉयनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, सचिव श्रीमती कोमल राणा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका जैन द्वारा दी गयी जानकारी में बताया कि 01 अक्टूबर से लॉयन्स क्लब साउथ के तत्वाधान गूंज के तहत मनाया जा रहा है। 

सेवा सप्ताह के इन दिनों में विश्व मे शांति की स्थापना हो इस उद्देश्य को लेकर स्कूली बच्चो के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गीता पब्लिक स्कूल, एसडीएम पब्लिक स्कूल, गुरुनानक स्कूल और गणेशा बलेस्ड पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों ने कोरे कागज पर रंग उकेरते हुए बहुत ही दिशा सूचक, प्रेरणादायी चित्र उकेरे। 

इस पर लॉयन्स साथियो ने भी बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए इन्हें विश्व शांति का सन्देश देते हुए बताया और विश्व मे किस प्रकार से शांति की स्थापना हो। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक  लायंस साउथ के ला. राकेश जैन, गंगाधर गोयल, राजेन्द्र शिवहरे, हेमंत नागपाल, गिर्राज ओझा, सतीश अग्रवाल, मयंक भार्गव, एमजेएफ पवन जैन, सुनील बिसानी, सौरभ सांखला सहित लॉयनेस श्रीमती प्रियंका भार्गव, श्रीमती नीलम अरोरा, श्रीमती वंदना शिवहरे, श्रीमती लीना नागपाल, श्रीमती मीणा जैन, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती कविता गोयल, श्रीमती नीलम बिसानी, श्रीमती सुधा अग्रवाल आदि मौजूद थे।