
जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 6 बजे गुना से शिवपुरी की ओर आ रही ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस लाश की शिनाक्त में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि उक्त वृद्ध चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा था। जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गया। यह लाश लगभग 200 मीटर तक घिसटती रही। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।