सहकारिता कर्मचारीयों की कलमबंद हड़ताल जारी

0
शिवपुरी। मप्र सहकारिता कर्मचारी संघ के बैनर तले पीडीएस दुकानों को बंद किए जाने के विरोध में कलमबंद हड़ताल का विरोध जारी है। सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार सार्वजनिक वितरण प्रणाली से प्रभावित विक्रेताओं को अन्य विभाग में संविलियन व पूर्व मांग जिला वेंडर वेतनमान व जिला स्थानांतरण को लेकर लगातार मांग की जा रही है। 

इसके लिए 11 सितम्बर तक जब सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो हमें आन्दोलन और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा। हमारे इस धरना प्रदर्शन में संपूर्ण जिले के मप्र सहकारिता कर्मचारी शामिल है और विभिन्न तहसीलों से प्रतिदिन समर्थन मिल रहा है जिसके चलते हमें और आत्मबल मिला है कि हम कर्मचारियों की समस्याओं के लिए सतत लड़ाई लड़ें और उनके हक को दिलाकर रहें। 

वहीं सहकारिता कर्मचारी महासंघ के कोषाध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि पीडीएस पर कार्यरत कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार मय नहीं किया जाएगा उन्हें संविलियन के रूप में अन्य विभागों में पदस्थ किया जाए अन्यथा उन्हें जिला केडर की भांति वेतनमान दिया जावे। हमारे इस आन्दोलन को समस्त कर्मचारी महासंघ द्वारा समर्थन मिल रहा है और यह कलमबंद हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। 

यहां बता दें कि सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल से पीडीएस व्यवस्था पूरी तरह बेहाल हो गई है और यदि समय रहते इस व्यवस्थापकों नहीं सुधार गया तो वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश सरकार के विरूद्ध आमजन और गरीब व्यक्ति भी मुखर विरोध जारी करे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!