कोलारस। जिले के कोलारस ब्लॉक मे खरैह कियोस्क बैंक के ताले तोड़कर अज्ञात चोर मोटरसाइकिल और 2 हजार रूपए ले उड़े। इस बात की शिकायत कियोस्क बैंक के संचालक ने पुलिस थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कियोस्क संचालक विजय जैन ने बताया कि बीती रात किन्हीं अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़ दिए और उसमें रखी प्लेटिना मोटरसाइकिल एमपी 33 एमई 9983 को चुरा ले गए। दुकान में बैंक की लगभग 2 हजार रूपए की सिलक भी रखी हुई थी जिसे भी चोर ले गए।
Social Plugin