
जानकारी के अनुसार ज्ञानसिंह पुत्र मुलायमसिंह यादव उम्र 35 वर्ष निवासी लमाएचा हॉल मंडी के सामने करैरा व नरेन्द्र चौधरी वाहन में दूध भरकर ले जा रहे थे तभी पीछे से ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना में नरेन्द्र चौधरी की मृत्यु हो गई तथा ज्ञानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।