
इस वर्ष नये युवाओं का चयन किया गया है, चयन प्रक्रिया मई में की गयी थी, इस वर्ष जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वे इस प्रकार है। लखन पटैल, प्रांजुल पुरी, दीपक तोमर, अमन जैन, अतुल कुशवाह, अक्षय शिन्दे, संकेत श्रीवास्तव, लोकेश सिंह, निखिल सिकरवार, हिमांशु शिन्दे, प्रांकेश राय, नीरज गौड़, अभिषेक शर्मा, अभिवन मिश्रा, अमन शर्मा, सौरभ शर्मा, अभिलाष दुबे,सौरभ पाल, पियुष शर्मा, संदीप मित्तल, गोर्वितराज शर्मा, शुभम जोशी, रवि चिन्टोले, वैभव पाण्डेय। अभिषेक कुमार, सहायक प्रशिक्षक को दिशा-निर्देश देते हुए कि कैसे युवाओं की प्रतिभाओं की मॉनेटरिंग करनी है कैसे स्किल डबलप कर और अधिक अच्छा खिलाड़ी बनाया जा सकता है।