
श्री शर्मा ने अपने आवेदन में लिखा है कि उन पर तथा अन्य कांग्रेसियों पर राजनैतिक रंजिश के कारण झूठा मामला कायम कराया गया है। थाना प्रभारी सतनवाड़ा के नाम आवेदन में श्री शर्मा ने कहा कि 5 जुलाई को वह नपा अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसियों नेता मड़ीखेड़ा में काम की गुणवत्ता की जांच करने के लिए गए थे क्योंकि श्री मिश्रा द्वारा जलावर्धन योजना का कार्य गुणवत्ताविहीन ढंग से नहीं किया जा रहा था। उन्होंने मौके पर देखा कि मड़ीखेड़ा के नजदीक डूब क्षेत्र में प्लास्टिक की पाइप लाइन डाली गई थी जो लीकेज थी और टेस्टिंग भी नहीं की गई थी।
श्री मिश्रा द्वारा जलावर्धन योजना को जानबूझकर बिलंबित किया जा रहा है। मौके पर किसी तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई जिसकी पुष्टि विभिन्न समाचार पत्रों के समाचारों से की जा सकती हैै लेकिन श्री मिश्रा ने राजनैतिक दबाब में उन पर झूठी कायमी करा दी।